
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह चौंकाने वाली वारदात हनीमून के दौरान शिलॉन्ग में अंजाम दी गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश में पत्नी सोनम की भूमिका संदिग्ध है।
भाड़े के हत्यारों से करवाई गई हत्या!
पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या पूर्व नियोजित थी, जिसमें सोनम पर आरोप है कि उसने भाड़े के हत्यारों की मदद से इस घटना को अंजाम दिलवाया। मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग ने पुष्टि की है कि इस मामले में सात दिन के भीतर चार आरोपियों को पकड़ा गया है।
बेटी को ढाबे से उठाया, अब तक नहीं हुई बात: पिता
इस मामले में अब सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बेटी को निर्दोष बताते हुए शिलॉन्ग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देवी सिंह का कहना है कि,
“मेरी बेटी कल रात गाजीपुर के एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। तभी पुलिस पहुंची और उसे वहां से उठा ले गई। मैं अब तक उससे बात नहीं कर पाया हूं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि,
“मेघालय सरकार शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी अपने पति को क्यों मारेगी? ये साजिश है, पुलिस उसे फंसा रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से गुहार लगाता हूं कि इस मामले की CBI जांच कराई जाए।”
‘हमारे बच्चों की परवरिश ऐसी नहीं’
देवी सिंह ने मीडिया से कहा,
“हमारे बच्चों की परवरिश ऐसी नहीं है कि वो किसी की हत्या करवाएं। मेरी बेटी 25 साल की है, ना कि कोई छोटी बच्ची। हम परिवार की सहमति से शादी किए थे। पुलिस सिर्फ दबाव में आकर काम कर रही है।”
जांच जारी, पूछताछ से खुलेंगे राज
फिलहाल चारों गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। असली साजिश, हत्या के पीछे की मंशा और बाकी कड़ियों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : केसरी खेड़ा में नलों से आया लाल रंग का पानी, एक दर्जन से ज्यादा परिवार प्रभावित