
Gandhinagar : गुजरात के गांधीनगर शहर में सुबह से ही कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच राजधानी योजना विभाग और निगम द्वारा मेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है। वर्षों से सरकारी जमीनों पर बने छोटे–बड़े, जिनमें धार्मिक अतिक्रमण भी शामिल हैं, ऐसे निर्माणों को तोड़ने की बड़ी कार्रवाई आज शुरू हुई है।
सुबह अतिक्रमण हटाओ टीम जेसीबी और अन्य वाहनों के साथ सेक्टर-30 सर्किल के पास पहुंची। कार्रवाई शुरू करने से पहले पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बनाकर कड़ा बंदोबस्त किया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस क्षेत्र में कुल 7 पक्के मकान और 2 धार्मिक अतिक्रमणों को ढहा दिया गया।
गांधीनगर डिवीजन के डिप्टी एसपी डी.टी. गोहिल ने बताया, “सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। दिनभर अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाया जाएगा और पुलिस बंदोबस्त लगातार तैनात रहेगा।”
प्रशासन के अनुसार, सेक्टर-30 क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने कई धार्मिक अवैध अतिक्रमण, जिन्हें वक्फ बोर्ड में भी गलत तरीके से दर्ज किया गया था, उन्हें कानूनी प्रक्रिया के बाद हटाया गया है। यह जानकारी भी सामने आई है कि इस जमीन के रिकॉर्ड में 1,500 से अधिक बार अवैध बदलाव किए गए थे, जिन्हें वैध बनाने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे थे।
गांधीनगर शहर में कुल 1,400 से अधिक घर–झोपड़ियों और अन्य अतिक्रमणों को नोटिस भेजी गई थी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर प्रशासन द्वारा मेगा डिमोलिशन की योजना बनाई गई है। चरेड़ी फाटक से पिठापुर के आसपास लगभग 900 अतिक्रमण हटाने के बाद अब शहर के अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। मेगा डिमोलिशन के लिए करीब 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
आगामी क्षेत्रों में भी कार्रवाई होगी-
घ-7 सर्कल के पास लगभग 400 झोपड़ियाँ
प्रेस सर्कल क्षेत्र में लगभग 100 अतिक्रमण
सेक्टर-24 में लगभग 300 अवैध अतिक्रमण
रांधेजा क्षेत्र में धार्मिक सहित कच्चे–पक्के निर्माण
इन सभी स्थानों पर पहले नोटिस दी गई थी, लेकिन संतोषजनक प्रतिक्रिया न मिलने पर प्रशासन ने अब तोड़फोड़ की कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस बंदोबस्त की मांग के चलते पेथापुर और सेक्टर-21 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में आज कार्रवाई की जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए यह मेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे दिन जारी रहने की पूर्ण संभावना है।















