
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद । जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने के मकसद से रविवार को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ स्थित दिल्ली ग्लोबल स्कूल में पुलिस एवं पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमे शालीमार गार्डन एसीपी ज्ञान प्रकाश राय, थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे, हल्का प्रभारी यश चौधरी विशेष तौर पर शामिल रहे।वार्ड 10 की भजपा पार्षद रेखा गोस्वामी अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान डीएलएफ निवासियो ने अलग-अलग तरीके से कई समस्याओं को पुलिस के समक्ष रखा और मांग करते हुए कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। जिसमे मुख्य रूप से कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या लूट, स्नैचिंग, चोरी है।

आये-दिन इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिनको रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। वही पार्षद पति मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि मौजूदा पुलिस अधिकारियों के बेहतर प्रयासों के कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर कुछ हद तक रोक लग चुकी है। जिसके लिए पुलिस अधिकारी प्रशंसा के पात्र है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे शरारती तत्व है जो बाहर से आकर घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। उन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान समस्या रखने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी जावेद अख्तर पाशा, पूर्व भाजपा पार्षद विनोद कसाना, भाजपा नेता हरीश कसाना, गोभक्त एवं भाजपा नेता राकेश जैन, समाज सेवी परवेज पाशा, भाजपा नेता दीपक पराशर, बिल्डर शेलेन्द्र गुप्ता, बिल्डर एजाज भाई, बिल्डर विवेक आनंद दुबे, प्रोपर्टी डीलर सोनू मिश्रा, नेहा, रेखा, निशा गुप्ता, रमा जैन, रेखा माहौर, रजनी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बैठक के लोगो को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जनता का भी भरपूर सहयोग होना बहुत जरूरी है। पुलिस जनता के तालमेल से ही कामयाब हो सकती है।