
नई दिल्ली : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। हमले में अलग-अलग राज्यों से घूमने आए 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत ने देश को झकझोर दिया। इसके बाद अब केंद्र ने जवाबी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।
40 मिनट तक चली पीएम मोदी और रक्षामंत्री की बैठक
सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
बैठक लगभग 40 मिनट तक चली, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी शामिल रहे।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में:
- पहलगाम हमले की जांच और रणनीतिक विश्लेषण
- पाकिस्तान की भूमिका पर मंथन
- भविष्य की जवाबी कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया
सैन्य तैयारी तेज, CDS से भी चर्चा
इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी।
बैठक में:
- आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई
- सीमाओं पर तैनाती और निगरानी बढ़ाने पर चर्चा हुई
जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
अब तक:
- 10 आतंकियों के घरों को जमींदोज किया जा चुका है
- चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी है
- सीमा पर भी सेना उच्च सतर्कता में है
LoC पर पाकिस्तान की हरकतें जारी
इसी बीच पाकिस्तान ने लगातार चौथी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
कुपवाड़ा और पुंछ सेक्टरों में की गई गोलीबारी का भारत ने तुरंत और सख्त जवाब दिया है।