
मेरठ। थाना बह्मपुरी क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। कमरे से बदबू आने पर लोगों को घटना का पता चला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनाक्रम के अनुसार, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी में अंकित (32) नाम का युवक अकेला रहता था। सोमवार की शाम कमरे से बदबू आने पर लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरा।
पुलिस ने बताया कि युवक तीन दिन पहले सुसाइड किया होगा। शरीर से बेहद बदबू आ रही थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/
यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/









