
भास्कर ब्यूरो
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब मां ने उठाया तो उसमें सांस नहीं थी, तभी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि रात में युवक शराब पीकर आया था।
घटना चुना भट्टी मोहल्ले की है। यहां पप्पू नाम का युवक परिवार के साथ रहता था। सोमवार सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। मां ने जब उसको उठाया तो उसका मुंह पूरी तरह से बंद था। बेटे को मृत अवस्था में देख, मां की चीख निकल गई। मोहल्ले के लोगों को इसकी सूचना दी गई। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मां ने बताया कि वह रात तारापुरी से शराब पीकर आया था और अत्याधिक नशे में था।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर : भारत के सटीक हमलों में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस को पहुंचा काफी नुकसान