
मेरठ : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मेरठ महानगर इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पांडव नगर सामुदायिक भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सामूहिक रूप से पौधे लगाकर अधिक से अधिक हरियाली बढ़ाने और प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा के महानगर अध्यक्ष एवं संयोजक अनूप यादव, प्रदेश संयोजक ललित यादव, डॉ. विवेक यादव, सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी शिवराज सिंह यादव, कैप्टन चंद्रपाल यादव, तुलसीराम यादव, कवि सुदेश यादव, दिलीप यादव, बल्ले यादव, गौरव यादव, हेमंत यादव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखता है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने पौधों की नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया।