मेरठ में फिर मुस्कान जैसा मामला : प्रेमी संग पत्नी ने पति का दबाया गला, हत्या के बाद शव को सांप से 10 बार डंसवाया

मेरठ। मेरठ में एक और मुस्कान ने प्रेमी संग मिलकर पति का गला दबाकर उसे मार डाला। पति की हत्या के बाद उसके शव को जहरीले वाइपर सांप से 10 बार कटवाया, जिससे हत्या को हादसे का रूप दे सके। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस ने खुलासा किया कि पति की मौत गला दबाने से हुई।

इस त्रिकोण लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई जब मृतक अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने एक वीडियो में दावा किया कि अमित को सांप ने काटा था और उसकी मौत हो गई। हालांकि, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो सच सामने आ गया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि अमित की मौत गला दबाकर हुई थी।

पुलिस जांच में पता चला कि रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर योजना बनाई। उन्होंने एक सपेरे से 1,000 रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीदा और उसे पति की लाश के नीचे छोड़ दिया। सांप ने लाश को काटा, लेकिन यह सब झूठ का एक हिस्सा था। रविता ने ऐसा किया ताकि लोग मानें कि पति की मृत्यु सांप के काटने से हुई है।

पुलिस ने रविता और अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। यह मामला न केवल हत्या का है, बल्कि यह रिश्तों में विश्वास के गिरते स्तर और जघन्य अपराधों की ओर भी इशारा करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर