मेरठ : सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

भास्कर ब्यूरो
मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के दो युवकों की शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा लोहिया नगर थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतकों की पहचान फाजिल पुत्र सरताज निवासी जसौरा गांव तथा मुरसलीन पुत्र अशरफ निवासी शफियाबाद लौटी के रूप में हुई है। दोनों युवक पेशे से ट्रक ड्राइवर थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक ट्रक में मक्का की बोरियां भरकर शुक्रवार रात को अपने घर से हरियाणा के लिए निकले थे। जैसे ही वे लोहिया नगर क्षेत्र में फफूंडा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे, उन्होंने ट्रक रोककर टायर चेक करना शुरू किया। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक स्विफ्ट कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में फाजिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मुरसलीन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोहिया नगर थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल मृतकों के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी पहचान में पुलिस जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हादसे के बाद से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: मीरजापुर : पति ने पत्नी को पिलाई-बियर, नवविवाहिता नाराज! शादी के पांच दिन बाद टूटा रिश्ता

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी…