
मेरठ । शहर में हिन्दू स्वाभिमान परिषद् के कार्यकर्ताओ ने विरोध के नाम पर पुलिस के साथ अमर्यादित आचरण किया। रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का रास्ता भी रोक लिया ।
कलेक्ट्रेट के पास कमिश्नरी चौराहा पार्क में हिन्दू स्वाभिमान परिषद् का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित था। कार्यकर्ता पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे कि तभी पुलिस पुतला छीनने लगी इसी बीच कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंकने का विरोध करने पर दरोगा की टोपी उछाल दी ।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस को चूड़ियां दिखाईं। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों का रास्ता भी रोका गया।पुलिस के सामने असहज स्थिति उत्पन्न हो गई ।