
Meerut : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी ग्रहण की। परेड का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों के टर्नआउट एवं अनुशासन की विस्तृत जांच की गई।
परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन का व्यापक भ्रमण कर शस्त्रागार, परिवहन शाखा, भोजनालय, बैरक एवं अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं के अभिलेखों का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा अर्दली रूम आयोजित कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।
इस अवसर पर मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो की महिला पुलिस टीमों को विशेष रूप से परेड में सम्मिलित किया गया। निरीक्षण के दौरान कप्तान ने महिला पुलिस टीमों को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत और अधिक तत्परता, संवेदनशीलता, परिश्रम एवं दक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।










