रात के 3 बजे, बहुत दूर है, मैं आ नहीं पाऊंगी..! महिला थाना प्रभारी की इस हरकत पर SSP ने सिखाया सबक

मेरठ। जिले के बहसूमा के अस्सा गांव में चोरी की घटना हुई। चोरों ने किलो सिंह की पत्नी को बंधक बनाकर 90 हजार की नकदी और आभूषण चुरा लिए। सूचना मिलने पर भी एसओ इंदू कुमारी मौके पर नहीं पहुंचीं जिसके कारण एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। एसओ इंदू कुमारी ने बताया कि उनके पास गाड़ी नहीं थी और स्कूटी से रात में जाना सुरक्षित नहीं था।

बहसूमा के अस्सा गांव में चोरी की घटना पर एसओ मौके पर नहीं पहुंचीं। कप्तान ने पूछा तो जवाब दिया, मेरे पास गाड़ी नहीं है, स्कूटी से रात तीन बजे सुनसान जंगल के रास्तों से गांव में कैसे जाती? इस पर कप्तान ने बहसूमा थाना प्रभारी इंदू कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया।

गांव अस्सा निवासी किलो सिंह लकड़ी का ठेकेदार है। रविवार रात वह मोहल्ले में ही स्थित शौचालय में गया। इसी बीच घर में चोर घुस गए। चारपाई पर सो रही किलो की पत्नी 57 वर्षीय किलोवती को बंधक बनाकर पैरों को उसी की चुनरी से बांध दिया। चोर संदूक से 90 हजार की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर चले गए। कुछ देर बाद किलो सिंह वापस आया तो देखा कि पत्नी के पैर चारपाई से बंधे हैं। उसने शोर मचा दिया। ग्रामीण एवं बराबर के मकान में सो रहे उसके बेटे प्रिंस व मनोज मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने चोरों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अगले दिन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को पता चला कि गांव में चोरी की घटना पर एसओ इंदू कुमारी मौके पर नहीं पहुंची। उन्होंने जवाब तलब किया तो इंदू कुमारी ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी जीप घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहां लोगों ने हंगामा कर दिया। मौके पर जाने के लिए वह जीप बुला नहीं सकती थी। मेरे पास निजी गाड़ी नहीं है… रात के तीन बजे स्कूटी से सुनसान जंगल से होकर मौके पर जा नहीं सकती थी। जवाब सुनने के बाद एसएसपी ने इंदू कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया।

यह भी पढ़े : ट्रंप के टैरिफ बम पर आज पीएम मोदी करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल