
Meerut : मवाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण सहित तहसील में उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से सीधे संवाद किया, उनके मुद्दों और शिकायतों को सुना तथा तुरंत आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का प्रमुख उद्देश्य जनसुरक्षा एवं जनता की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की शिकायत, समस्या या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, स्थानीय थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।










