
मेरठ। श्रवण कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शॉप्रिक्स मॉल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने, तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग तथा कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेरठ साउथ मेट्रो स्टेशन (परतापुर) का भी भ्रमण किया। इस दौरान मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा एवं ट्रैफिक व्यवस्था आदि का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा एवं व्यवस्था में कोई भी चूक न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी संवेदनशील बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, राहत-सुविधाएं एवं समन्वय व्यवस्था प्रभावी ढंग से कार्यरत रहें।