मेरठ : दिन भर बिजली गुल! आधी रात को चेयरपर्सन पति का बिजलीघर पर धरना, बोले- कर्मचारी रिसीव नहीं करते फोन

जानी खुर्द, मेरठ। सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद मनमानी पर उतरे बिजली विभाग के खिलाफ कस्बा सिवाल खास के लोगो ने बिजलीघर पर आधी रात को धरना प्रदर्शन किया। एसडीओ के मजबूत आश्वासन के बाद लोग वहां से चेतावनी देकर वापिस लौट आए।

गौरतलब है कि जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास की लाईट रघुनाथपुर बिजलीघर से संचालित होती है। बुधवार को दिन भर बिजली आंख मिचौली करती रही। जब रात के समय भी बिजली में सुधार नहीं हुआ तो चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने जेई को फोन मिलाया,लेकिन जेई ने फोन पर बात करने के बजाय मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों ने भी फोन रिसीव नहीं किया। तुरंत ही गुलजार चौहान कस्बावासियों एवं कई सभासदों को साथ लेकर बिजलीघर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।

सूचना के बाद एसडीओ भोला ने चेयरपर्सन पति से फोन पर वार्ता की, वार्ता के दौरान गुलजार चौहान ने जेई और कुछ कर्मचारियों की शिकायत एसडीओ से करते हुए उन्हें हटाने की मांग रखी। एसडीओ भोला ने आश्वासन देते हुए देर रात बिजली सुचारू कराई और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। गुलजार चौहान ने बताया कि अब कस्बे में दो विद्युत कर्मचारी हर समय मौजूद रहेंगे,जिनकी जिम्मेदारी कस्बे में लाईट की किसी भी समस्या का समाधान करना होगा।

गुलजार चौहान ने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह बिजलीघर पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और शासन को विभाग की मनमानी से अवगत कराएंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान सभासद दल के नेता बाबुद्दीन, बशर मोहम्मद, खलील अहमद, गुड्डू, शकील अहमद, वाहिद अली, रियाज अहमद, शहजाद अली, जावेद चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें