
Meerut : देर रात्रि नगर व देहात के कई थाना क्षेत्रों में एडीजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी देहात के नेत्तृव में पैदल मार्च किया गया। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह गश्त हुई। क्योंकि आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनी रहे।
जिसके दृष्टिगत अपराध नियंत्रण तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस देर रात सड़क पर उतरी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी किठौर, क्षेत्राधिकारी यूटी, थाना प्रभारी बहसूमा, थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण स्थानों, मार्गों व बाजारों में पैदल गश्त की गई, इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण की स्थिति का निरीक्षण किया गया। पुलिस बल को सतर्कता एवं चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
नगर क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मय पुलिस फोर्स के नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण की स्थिति का निरीक्षण किया, साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता, चौकसी एवं तत्परता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।