मेरठ : पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘एल्कोहल’, तीन दिवसीय विशेष अभियान में 26 पर एफआईआर

मेरठ। जनपद मेरठ में पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित ऑपरेशन ‘एल्कोहल’ के तहत विगत तीन दिनों में जनपद भर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।

एसएसपी ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन, शराब पीकर वाहन चलाने तथा इससे जनित संभावित अपराध एवं दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा। तीन दिवसीय अभियान के दौरान कई लोगों पर कार्रवाई की गई।
• कुल 26 एफआईआर दर्ज की गईं।
• 77 वाहन सीज किए गए, जो शराब पीकर वाहन चलाने या वाहन में बैठकर शराब सेवन करते हुए पाए गए।
• मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 535 चालान किए गए, जिनमें अधिकांश वे लोग थे जो शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए।
• रात्रि में प्रतिदिन रात्रि 11.00 बजे के बाद सभी ऐसे प्रतिष्ठानों को बंद करवाया गया, जहाँ पर असामाजिक तत्वों के एकत्रित होने की संभावना थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना, कानून-व्यवस्था को बनाए रखना एवं आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसे विशेष अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील करती है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं कानून का पालन करें। पुलिस का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं बल्कि, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें