मेरठ : पुलिस ने चलाया अभियान, 163 वांछित गिरफ्तार

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में ऑपरेशन अरेस्ट अभियान चलाया गया। विभिन्न मुकदमों में वांछित 163 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में ऑपरेशन अरेस्ट विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थानों पर टीमें बनाए। थानों में दर्ज विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

निर्देशों के अनुपालन में, जनपद पुलिस ने सक्रियता एवं तत्परता के साथ दबिश देकर 163 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। उन्हें संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़े : PM Modi : लाल किले से देश के लाल को पीएम मोदी का तोहफा, युवाओं को केंद्र सरकार देगी 15 हजार रुपये, आज से ही योजना लागू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें