
Meerut Police Encounter : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने वाला आरोपी नईम बाबा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। नईम बाबा पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
शनिवार को सुबह सुहेल गार्डन में मेरठ पुलिस की आरोपी नईम बाबा के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने आरोपी नईम बाबा पर फायर कर ढेर कर दिया।
आरोपी नईम बाबा ने बीती 8 जनवरी की रात को अपने सौतेले भाई और बेटे के साथ मिलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्याओं की घटना को अंजाम दिया था। तब से मेरठ पुलिस की कई टीमें नईम बाबा की तलाश में जुटी हुई थीं। मेरठ पुलिस की पांच टीमें नईम बाबा को तलाश रही थीं।

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिवार की सुबह नईम बाबा मदीना कालोनी में पहुंचा था। सूचना मिलते ही पुलिस उसकी घेराबंदी कर दी। यह देखते ही उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू की तो जवाबी फायरिंग में नईम बाबा घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।