मेरठ : खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 267 के खिलाफ हुई विधिक कार्रवाई

मेरठ : खुले एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चला रखा है। शुक्रवार को विशेष अभियान के तहत 267 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के नगर क्षेत्र में खुले एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। अभियान के अंतर्गत 127 स्थानों की चेकिंग की गई, जिसमें 408 व्यक्ति खुले व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए गए। इनमें से 267 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई, जबकि 272 व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें