
मेरठ। थाना लालकुर्ती व स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्रवाई में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दो देशी पिस्टल मय कारतूस, एक लीवर जैक व महिन्द्रा थार कार बरामद की गई।
थानाध्यक्ष हरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिवम चौधरी उर्फ भूरा पुत्र विकास निवासी ग्राम जमालपुर थाना इंचौली, आदर्श पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी गंगानगर एवं विकास चौधरी पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी फतेहपुर नारायण थाना किठौर बताया।
जिनको पुलिस ने बूचडी रोड से गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि गत 24 मई को समय उन्होंने थार कार में सवार होकर अक्षय भारद्वाज पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगली ईसा थाना इंचौली का पीछा किया था, अक्षय भी अपनी कार थार में था।
उसका रास्ता रोककर उस पर जान से मारने की नीयत से करीब 5-6 राउंड फायर करके भाग गये थे, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के दिन से ही तीनों लगातार फरार चल रहे थे।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/
यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/









