मेरठ : पुलिस पर लाठीचार्ज और लूट का आरोप…SSP कार्यालय पहुंचे पीड़ित दंपत्ति

मेरठ। हाल ही में एसएसपी ने पूरी लावड़ चौकी को सस्पेंड कर दिया था, जबकि थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया था, उसके बाद थाना व चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों में सुधार नहीं देखा जा रहा। अब पुलिसकर्मियों पर आरोप लूट का लगाया गया है। लावड़ निवासी दंपत्ति एसएसपी कार्यालय पहुंचा और गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
सुशील कुमार पुत्र सतपाल निवासी खारी कुआं निवासी लावड़ थाना इंचौली ने बताया कि 07 मई को उसकी अपने भाई के साथ कहासुनी हो गयी थी। जिसके चलते किसी व्यक्ति ने थाने में सूचना दे दी, पुलिस आयी और घरवालों को ले जाने लगी, जबकि यह हमारा आपसी घरेलू विवाद था और थाने या चौकी में शिकायत भी नहीं की थी। विरोध किया तो घर की महिलाएं व वृद्ध माता रोशनी देवी के साथ मारपीट करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। उसे व उसकी पत्नी को थाने पर ले गए, जहां फिर से मारपीट की। जबरन सामान छीन लिया गया, पत्नी के कानों के सोने के झुमके व लॉकिट जो पुलिस द्वारा छीना गया। मारपीट में उसकी पत्नी के हाथ टूट गए। पीड़ित ने पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें