
मेरठ। मशहूर कवि कुमार विश्वास के बड़े भाई प्रोफेसर विकास शर्मा यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई व्यक्ति उनके मोबाईल पर लगातार धमकी दे रहा था। वाट्सएप पर एक के बाद एक लगातार मैसेज कर रहा था। जिसमें उसने गालियां भी उन्हें लिख कर भेजीं, यह भी लिखा कि अभी उनका वास्ता किसी वकील से नहीं पड़ा है। प्रोफेसर विकास शर्मा ने बताया कि धमकी देने वाले ने ये भी लिखा कि बहुत राजनीति करते हो. तुम्हारा ईलाज कर दूंगा, कुक्कू चौधरी नाम के व्यक्ति के साथ तेरे घर आ रहा हूं।
विकास शर्मा ने कहा कि बस उन्होंने धमकी देने वाले को यही लिखा कि अभी मैं छुट्टी पर हूं और मैं अपने घर पर हूं, घर पर आ जाओ सभी का स्वागत है. इसके बावजूद वह शख्स लगातार वाट्सएप पर एक के बाद एक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए मैसेज कर रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने मेरठ के पुलिस कप्तान डॉक्टर विपिन ताड़ा से जाकर की।
प्रोफेसर विकास शर्मा का कहना है कि वह भयभीत हैं। उन्हें लगता है कि मेरठ एक बहुत बड़ा जिला है, पुलिस पर बहुत काम होंगे, इसी वजह से अभी तक आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. पुलिस ने अभी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ज़ब मुझे धमकी मिली है तो पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है. निश्चित ऐसे व्यक्ति को अरेस्ट करके पुलिस को उसके विरुद्ध एक्शन लेना चाहिए।
अब तक मिल चुकी दस बार धमकी
प्रोफेसर विकास शर्मा ने बताया कि उनकी किसी से निजी रंजिश तो नहीं है, लेकिन वह शिक्षण कार्य के साथ साथ तमाम जिम्मेदारी वाले ओहदों पर भी रहे हैं तो हो सकता है उनसे कोई द्वेष भावना रखता हो। उन्होंने बताया कि वे इस वक़्त अखिल भारतीय स्तर पर एक शिक्षक संघ के महामंत्री हैं तो कहीं न कहीं निश्चित रूप से कोई न कोई विरोधी रहा होगा जो मुझे धमकी दी है. बताया कि अभी तक के तीस वर्ष के जीवन में लगभग दस बार धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें लगता है कि जो अपने जीवन में कुछ एक्टिव होते हैं शायद उन्हें इस तरह की धमकियां मिलती रहती हैं।
12 उपन्यास और 8 से ज्यादा किताबें लिख चुके
बता दें कि प्रोफेसर विकास शर्मा लगभग 12 उपन्यास लिख चुके हैं, वहीं 8 से ज्यादा किताबें भी लिख चुके हैं। जिन्हें तमाम मंचों पर सराहना भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा, उनके परिवार के लोग भी इस घटना के बाद से उनके लिए चिंतित हैं, छोटे भाई कुमार विश्वास ने भी उनसे हाल चाल जाना है।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/