
- क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा धनसिंह कोतवाल की संघर्षगाथा और शहादत को किया गया नमन, माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया
Meerut: क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा धनसिंह कोतवाल की संघर्षगाथा और शहादत को नमन करने के लिए माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल के प्रपोत्र तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि “आज ही के दिन 4 जुलाई 1857 की रात को अंग्रेजी खाकी रिसाले ने कोतवाल धनसिंह तथा उसके गांव पांचली खुर्द पर तोपों से आक्रमण कर दिया था। इस खाकी रिसाले में 10 तोपें, 58 घुड़सवार तथा 38 पैदल सिपाही थे, इसके अतिरिक्त 100 राइफल धारी तथा 60 कार्बनधारी सैनिक साथ थे, कुल मिलाकर अंग्रेजी सेना के 300 सैनिक थे। जिनमें दो तिहाई यूरोपियन थे। पूरे गांव को तोपों से उड़ा दिया गया, जिसमें 400 से ज्यादा आदमी मारे गए। गांव में जो आदमी किसी तरह से बच गए, उनमें से 46 लोग पकड़कर उनमें से 40 को फांसी की सजा देकर कई दिनों तक पेड़ों पर लटकाया गया। ऐसी दुखद घटना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पूरे भारतवर्ष में कहीं देखने को नहीं मिलती।
1857 के इस महान प्रेरणादायक पुलिस अफसर देशभक्त, भारत माता के अमर सपूत, क्रांतिनायक कोतवाल धनसिंह की संघर्ष गाथा और शहादत को नमन करने के लिए शोध संस्थान प्रतिवर्ष आज के दिन माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा कि कोतवाल धनसिंह की शहादत भारतीय इतिहास में अविस्मरणीय है। सरकार भी धनसिंह कोतवाल को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा नमन कर रही है। आज मेरठ में उनके नाम पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, शहीद स्मारक में प्रतिमा, सदर थाना में प्रतिमा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रतिमा तथा अनेक अन्य प्रतिष्ठानों का नाम धनसिंह कोतवाल जी के रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने कहा कि क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल को पाठ्य पुस्तक में शामिल कराया जाए। यह हमारी सरकार से प्रमुख मांग है और यह क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। माल्यार्पण कार्यक्रम 10:00 बजे सदर थाना बाजार, उसके बाद शहीद स्मारक पर कोतवाल की प्रतिमा, कमिश्नर चौराहे पर धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंदर स्थापित धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम कार्य करके संपन्न हुआ
इस अवसर पर सदर थाना में धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान की टीम के साथ सीओ सदर, थाना अध्यक्ष सहित पूरा थाना ने धन सिंह कोतवाल को माल्यार्पण कर नमन किया। कमिश्नरी चौराहे पर स्थित धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी रहे तथा प्रमुख रूप से प्रोफेसर देवेश सिंह शर्मा, डीएसपी बले सिंह, पूर्व डीएसपी राजेंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, लोकसभा सभा सांसद अरुण गौविल प्रतिनिधि मुनीष प्रजापति, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, कैप्टन सुभाष चंद्र, मेरठ प्रांत गुर्जर परियोजना के संयोजक अशोक चौधरी, सत्येंद्र भड़ाना , पंकज चौहान, इन्सपेकटर चेतन सिंह, पूर्व पार्षद गुलजार सिंह, गौरव दत्ता, बृज पाल जी, मुनीष पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/