
- हस्तिनापुर में मजदूर की हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव
मेरठ। सरिया बांधने वाले 50 वर्षीय मजदूर की हत्या कर दी गई। वह रात भर से लापता था। सोमवार को उसका शव नग्न अवस्था में प्राइमरी पाठशाला में पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगााम कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात कातिलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार, हस्तिनापुर क्षेत्र के मनोहरपुर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय चंद्र कुमार सरिया बांधने का काम करता था। वह रविवार शाम घर से निकला था, लेकिन देर रात्रि तक वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने समझा कि वह घेर में जाकर सो गया होगा। सोमवार को उसका शव कॉलोनी स्थित प्राइमरी पाठशाला में पड़ा हुआ मिला। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।
आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा के चंद्र का शव पूरी तरह नग्न अवस्था में था। उसके बदन के कपड़े पेंट और शर्ट नहीं थे। यह देख उनके होश उड़ गया। हत्या कर शव फेंकने का आरोप लंगाते हुए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। पूरे मामले की जानकारी कर पंचनामा भरने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र मनीष ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। पूरे मामले की जांच की गई। थाना पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले
https://bhaskardigital.com/pakistans-deep-conspiracy-exposed-in-jyoti-jasoos-case-shocking-revelations/