मेरठ: मुठभेड़ के बाद मुंडाली पुलिस ने गोतस्कर को किया गिरफ्तार

मेरठ: थाना मुण्डाली पुलिस की गोतस्कर से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर, नाल में फसा खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि गत दिनों धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयासरत थी। गोकश रात्रि में पशुओं को चोरी करने के बाद कटान करते थे। जिनको पकड़ने के लिए टीम बनाकर रात्रि में गश्त की जा रही थी। पुलिस काला आम से समयपुर रोड पर गस्त कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा।

टार्च की रोशनी पड़ी तो वह हड़बड़ाहट में गिर गया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी भागते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली बदमाश के पैर में लग गई और घायल हो गया। उसके साथी का अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके पर घायल बदमाश के द्वारा अपना नाम इंसाफ अली पुत्र कलवा निवासी गाँव कुढला थाना मुण्डाली बताया गया। पूछताछ में गिरफ्तार शुदा बदमाश के द्वारा गोकशी की घटना को स्वीकार किया। यह घटना 21/22 जुलाई की रात्रि में कारित की गई थी।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल