Meerut : लापता समीर के नहर में डूबने की आशंका, सर्च अभियान जारी

  • सरधना जाने के लिए निकला था घर, रहस्यमय परिस्थितियों में हुआ लापता

Meerut : दौराला थाना क्षेत्र से एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। युवक अपने मामा के घर सरधना जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में अचानक उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों द्वारा गंगनहर के पास उसकी स्कूटी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। नहर में सर्च अभियान के तहत गोताखोर भी लगाए गए हैं। पीएससी विभाग की टीम भी बोट के माध्यम से सर्च अभियान चला रही है।

जानकारी के अनुसार, समीर 21 वर्ष पुत्र महराजुद्दीन, निवासी कस्बा दौराला, शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे अपनी स्कूटी नंबर UP 15 EP 2868 से सरधना स्थित मामा के घर के लिए रवाना हुआ था। रास्ता छोटा और परिचित होने के कारण परिजनों को कोई चिंता नहीं थी, लेकिन कई घंटे बीत जाने पर जब वह मामा के घर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ मिला, तो परिवार परेशान हो गया।

समीर के पिता महराजुद्दीन अपने भाइयों और पुत्र के साथ उसकी तलाश में सरधना की ओर निकल पड़े। तलाश के दौरान परिवार को सरधना गंगनहर के पास समीर की स्कूटी खड़ी मिली। स्कूटी सड़क किनारे बिल्कुल सामान्य अवस्था में खड़ी थी। चाबी मौजूद नहीं थी, और आसपास कोई ऐसा संकेत नहीं मिला, जिससे पता चलता कि समीर वहां रुका या किसी के साथ गया। परिजनों ने पास के जलेबी वाले और अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। परिवार ने गंगनहर के किनारे भी छानबीन की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला।

घबराए और परेशान पिता महराजुद्दीन ने तुरंत थाना दौराला पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि उनका बेटा अचानक गायब हो गया है और उसकी स्कूटी गंगनहर के पास मिली है, इसलिए आशंका है कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो।

स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
थाना प्रभारी ने तहरीर प्राप्त कर गुमशुदगी दर्ज की और मामले की जांच उपनिरीक्षक बरन कुमार को सौंप दी। पुलिस ने युवक का फोटो, हुलिया और अन्य विवरण लेकर गश्ती पम्पलेट तैयार किए, जिन्हें डीसीआरबी कार्यालय भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गंगनहर क्षेत्र, आसपास की गलियों और मार्गों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि युवक की अंतिम लोकेशन का पता लगाया जा सके।

गोताखोर और पीएसी की टीम कर रही तलाश
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि समीर पहले कभी घर से इस तरह गायब नहीं हुआ। परिवार किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका से डरा हुआ है और जल्द से जल्द उसके मिलने की उम्मीद में है। एक आशंका के चलते समीर को गंग नहर में तलाश करने के लिए गोताखोर और पीएसी की टीम को लगाया गया। पीएसी की टीम भी बोट के साथ सर्च अभियान चला रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक समीर का कोई पता नहीं चल सका।

हवा भरने की प्रक्रिया अटकी, रेस्क्यू ऑपरेशन रुका
गंग नहर किनारे पहुंचे पीएसी के जवानों को रविवार को उस समय बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जब उनका रेस्क्यू कार्य बुनियादी उपकरणों की कमी के कारण देर से शुरू हो पाया। पीएसी की टीम एक वाहन में inflatable बोट का पूरा सामान लेकर मौके पर पहुंची थी। योजना के मुताबिक बोट को तुरंत तैयार कर नहर में उतारा जाना था, लेकिन हवा भरने की प्रक्रिया अटक गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर दोनों पंप सही हालत में होते, तो बोट कुछ ही मिनटों में तैयार की जा सकती थी। देरी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत भी देर से हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें