मेरठ : प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने नौचंदी मेले का किया शुभारंभ

मेरठ। मंत्री धर्मपाल सिंह ने नौचंदी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा पटेल मंडप पहुंचकर माता जागरण का शुभारंभ कर प्रांतिकृत नौचंदी मेले का शुभारंभ किया।

मंत्री ने कहा कि नौचंदी मेला मेरठ की शान है, इसको पूरी भव्यता के साथ महीने भर आयोजित किया जाएगा तथा मेले में जारी की गई सूची के अनुसार प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण दिए गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेले को सम्पन्न कराए।

मंत्री ने नौचंदी मेला शुभारंभ पर अपील करते हुए कहा कि मेरठ परिक्षेत्र के समस्त नागरिक मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए तथा मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम, दुकान, स्टॉल आदि का लाभ प्राप्त करते हुए प्रांतिकृत मेला नौचंदी में सहभागी बने।

यह भी पढ़े : भारत-पाक के तनाव का जिम्मेदार है ये देश? जयशंकर ने बताया सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें