
मेरठ। लावड़ क्षेत्र के ग्राम मवी मीरा स्थित अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र को लेकर मामला गर्मा गया है। ग्रामीणों ने प्रधान पर कब्जाने का आरोप लगाया है। जबकि प्रधान का कहना है कि अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र सरकारी भूमि पर बनी है। इस संबंध में सोमवार को ग्रामीण सरधना एसडीएम से मिले।
बताया कि पूर्व विधायक चन्द्रवीर सिंह ने खत्तों की जमीन को समतल कराकर उस पर अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण करवाया था। अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र में गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी की व्यवस्था करते है। इस अम्बेडकर भवन का निर्माण करीब 18 वर्ष पूर्व किया गया है।
बताया कि जब इस भवन का निर्माण किया गया था, तब उस समय रहीसा बेगम ग्राम प्रधान थी और उन्होंने ही इस अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण ग्रामसभा में प्रस्ताव पास करके कराया गया था। अब वर्तमान में ग्राम प्रधान किरणपाल अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र को खुर्द-बुर्द करके ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करना चाहते है। प्रधान के इस कृत्य के विरोध में ग्राम पंचायत सभा के सदस्यगण भी है।
न्यायहित में ग्राम प्रधान को उक्त जमीन पर कब्जे से रोका जाना अति आवश्यक है। मांग की कि अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र की जमीन पर ग्राम प्रधान को कब्जा करने से रोकते हुए ग्राम प्रधान के समय किए कार्यों की जांचे भी कराई जाए, ताकि ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए घोटालों की पोल खुल सके। इस दौरान रोहताश, सुभाष, महीपाल, ऋषिपाल, विजेन्द्र, ललित, सनी कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहें।
एसडीएम के निर्देश पर शाम को तहसीलदार रवि व नायाब तहसीलदार राहुल मवी मीरा पहुंचें। उन्होंने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की। तहसीलदार ने कहा कि रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंप दी जाएगी। आगे के दिशा-निर्देश वहीं देंगे।
यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/
यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/









