
मेरठ। सरधना क्षेत्र के जुल्हैड़ा गांव में विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार, मुरादनगर के बहादुरपुर गांव निवासी कामनी पुत्री देशबंधु की शादी तीन वर्ष पूर्व सरधना के जुल्हैड़ा गांव के संदीप से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में कार की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न कर रहे थे।
रविवार को पता चला कि विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर दहेज के किए हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर सीओ मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/