
Meerut : विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों को पिछले माह में आई कुल 36 शिकायतों की परिपालन आख्या पढ़कर सुनाई गई। किसानों द्वारा मुख्यतः बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें की गईं।
किसान दिवस में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें जिलाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। किसान दिवस में मुख्यतः किनौनी शुगर मिल द्वारा गन्ना का भुगतान न करने से संबंधित शिकायतें की गईं। इस पर जिलाधिकारी ने मिल चलने से पूर्व शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लो.नि.वि. सतेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










