मेरठ : सामाजिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए जाट समाज करेगा शक्ति प्रदर्शन

मेरठ : पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की बैठक शुक्रवार को जाट भवन पर सम्पन्न हुई, जिसमें प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक बाबा शाहमल की स्मृति में गोष्ठी एवं जाट समाज की महापंचायत करने का निर्णय लिया गया। आगामी 10 अगस्त को गढ़ रोड स्थित जनकपुरी जाट भवन के प्रांगण में महापंचायत आयोजित की जाएगी।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जाट समाज की यह पंचायत बड़े स्तर पर होगी, जिसमें समाज महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने समाज की एकता व अखंडता को मजबूत करेगा। श्री तोमर ने जाट समाज के सभी लोगों को आने के लिए आमंत्रित किया है। संस्था के प्रवक्ता सुशील ढाका ने बताया कि बाबा शाहमल जैसे महापुरुषों ने अपनों से नहीं, बल्कि अपनों के लिए लड़ते हुए बलिदान दिया। समाज को अपने महापुरुषों पर गर्व है। अब समय आ गया है कि जाट समाज आपसी मतभेद भुलाकर एकता व अखंडता को मजबूत करते हुए एक सशक्त समाज का निर्माण करे। अब जाट समाज अपने सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक मूल्यों के साथ समझौता नहीं करेगा। श्री ढाका ने बताया कि आसपास के जिलों से भी काफी बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग आयोजन में सम्मिलित होने आ रहे हैं। डॉ. विनोद तोमर ने बताया कि यह आयोजन जाट समाज को एक नई दिशा देगा, इसलिए जाट समाज के हर जिम्मेदार व्यक्ति को इसमें भाग लेकर अपना योगदान देना चाहिए।

संचालन सोहनवीर सिंह बालियान ने किया। बैठक में बलराज सिंह, पवन तोमर, जेपी सिंह तेवतिया, रण सिंह तोमर, रविंद्र आर्य, नरेंद्र ढाका, राजपाल सिंह मलिक, सीपी सिंह तेवतिया, आरके वर्मा, सतेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सांगवान, सुशील ढाका आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें