Meerut: मारपीट की घटना, पीड़ित ने लगाए देश विरोधी नारे लगाने के गंभीर आरोप


Meerut: मुंडाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुढ़ला में एक मारपीट की घटना ने अब एक गंभीर और संवेदनशील रूप ले लिया है। पीड़ित अजहर पुत्र आज़ाद द्वारा एक वीडियो वायरल कर इस घटना को नया तूल दे दिया गया है। वायरल वीडियो में अजहर और उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि हमला करने वालों ने देश विरोधी नारे भी लगाए।

पीड़ित अजहर द्वारा मुंडाली थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि वह अपने परिचित मेहरबान व महबूब पुत्रगण सत्तार के साथ बैठा हुआ था। उसी समय गाँव के अकरम, रहीसुद्दीन, बादशाह, मोमिन, शोकीन, भूट्टो, साहिल, इस्तखार उर्फ गोलू , हैदर, इन्स्यु अली, मुल्ला उर्फ नईमुद्दीन, वसीम , मोबीस, कदीर, और आसिफ अचानक उनके घर में घुस आए। तथा इन सभी लोगों ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए घर में घुसकर हमला किया।

जब अजहर और उसके साथियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठियों डंडों और प्राणघातक हथियारों से एक राय होकर जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया। महोहल्ले वासियों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना में अजहर, मेहरबान और महबूब गंभीर रूप से घायल हो गए। अजहर के अनुसार, मेहरबान का एक दांत भी टूट गया है और दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच जारी

मुंडाली थाना पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो और लगाए गए आरोपों के चलते यह मामला अब बेहद संवेदनशील बन गया है। स्थानीय पुलिस उच्च अधिकारियों की निगरानी में आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच कर रही है।

स्थानीय माहौल तनावपूर्ण

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और गाँव में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला अब केवल एक आपसी झगड़े तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें देश विरोधी गतिविधियों के आरोप जुड़ने से प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। वहीं इस मामले में मुंडाली थानाध्यक्ष दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला था देश विरोधी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

जयशंकर को ‘फुल सपोर्ट’ और राहुल गांधी को ‘फटकार’! JDU नेता केसी त्यागी बोले- ‘आपत्तिजनक बयान न दें’
https://bhaskardigital.com/jaishankar-rebuke-rahul-gandhi-jdu-leader-kc-tyagi/

मेरठ : यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 14 अगस्त तक हो जाएगी तैयार, नोडल अधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण
https://bhaskardigital.com/meerut-ups-first-sports-university-will-be-ready-by-august-14-nodal-officer-did-physical-inspection/

इन चीज़ों के साथ कभी न खाएं लहसुन, वरना हो सकता है भारी नुकसान – जानिए एक्सपर्ट की राय
https://bhaskardigital.com/never-eat-garlic-with-these-things-otherwise-it-can-cause-great-harm-know-the-opinion-of-expert

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास