मेरठ : पति की मौत के जिम्मेदार पति के घरवाले, पत्नी बोली- ‘फांसी नहीं, यह हत्या है’

मेरठ। अमन की मौत आत्महत्या से हुई या हत्या से, इस मामले में रविवार को नया पेच फस गया। मृतक की पत्नी ने लोहिया नगर थाने में हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर देकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जनपद बुलंदशहर के मोहम्मदपुर गांव निवासी रेखा देवी ने अपने पति अमन कुमार की संदिग्ध मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेखा का कहना है कि उनके पति की शनिवार को मौत हो गई थी। जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है, जबकि यह स्पष्ट रूप से हत्या है, जो उनके ससुराल पक्ष द्वारा की गई।

रेखा देवी ने लोहिया नगर थाना में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके ससुर बॉबी उर्फ बृजपाल, सौतेली सास मीनाक्षी, ताई सास पुष्पा और पुष्पा की दो बेटियों ने अमन कुमार के साथ लगातार मानसिक उत्पीड़न और मारपीट की। रेखा के अनुसार, इन लोगों ने अमन पर उसके घर वालों से कार और नकदी की मांग को लेकर दबाव बनाया और उसे मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया कि उसकी जान चली गई।

रेखा देवी ने यह भी आरोप लगाया कि 6 दिसंबर 2024 को उसके साथ ससुरालियों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। इस दौरान उसने तीन बार 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी और थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया था।

हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया

पति की मौत के दिन रेखा को जब सूचना मिली कि अमन ने फांसी लगा ली, तो उसे शक हुआ। रेखा ने बताया कि अमन कई बार उसे फोन पर बता चुका था कि ससुराल पक्ष उसे प्रताड़ित कर रहा है और वह तनाव में है। रेखा का कहना है कि अमन की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई है।

परिवार की सुरक्षा की भी मांग

रेखा देवी ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है और आरोपितों के खिलाफ हत्या, मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और साजिश की धाराओं में FIR दर्ज करने की अपील की है। साथ ही, अपने व परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : राजस्थान में IB ने पकड़ा एक और जासूस कासिम, दिल्ली में रहता था, पाकिस्तान में शादी की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी