
Meerut : शास्त्री नगर सेक्टर 14/11 में बने अवैध छज्जे पर आवास विकास परिषद ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता (एक्सियन) के द्वारा की गई।
गत दिनों उन्होंने इस निर्माण का निरीक्षण किया था। उन्होंने अवैध निर्माण को चिन्हित करते हुए मौके पर क्रॉस का निशान लगवाया था, जो कार्रवाई का संकेत था। इसके बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से अवैध छज्जे को तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा था, लेकिन शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही थी। आवास विकास के अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी अवैध निर्माण के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।










