
मेरठ : हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा। तमाम कोशिशों के बावजूद हर रोज मर्डर हो रहे हैं। शुक्रवार को दिव्यांग युवक का शव मवाना में बिजनौर मार्ग पर मिला। वह रातभर से गायब था। परिजनों की ओर से मृतक के ही तीन दोस्तों को नामजद किया गया है, जो फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक ने आठ साल पहले लव मैरिज की थी।
गंगानगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी 35 वर्षीय अंकित को उसका दोस्त रोहन जाट निवासी रजपुरा गुरुवार की शाम घर से बुलाकर ले गया था। रोहन का जन्मदिन था। घर पर पार्टी होने के कारण अंकित चला गया। इस पार्टी में परतापुर निवासी शुभम पंडित एवं छिलौरा निवासी अनुराग भी आए हुए थे। देर रात तक जब अंकित घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने संपर्क किया तो अंकित का मोबाइल बंद था। इसके बाद रोहन से बात की तो उसने बताया कि रात्रि में ही अंकित को घर पर छोड़ दिया था।
इसके बाद परिजनों ने रोहन से कहा कि वे पुलिस में शिकायत करेंगे, तब रोहन ने कहा कि रात्रि में कार सवार लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया था, रास्ते में फेंक दिया, जबकि अंकित को अपने साथ ले गए।
दोस्तों ने परिजनों को बताई अगवा होने की कहानी
यह सुनकर परिजनों को और चिंता हुई। वे तुरंत गंगानगर थाने पहुंचे। पुलिस ने अन्य थानों में संपर्क किया तो मालूम हुआ कि मवाना में बिजनौर हाईवे पर लोहा कट के पास शव मिला है। फोटो देखकर परिजनों ने अंकित की शिनाख्त कर ली। अंकित का शव अर्द्धनग्न अवस्था में था। उसकी पैंट की बेल्ट खुली हुई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने संघर्ष किया हो।
आठ साल पहले दिव्या से की थी लव मैरिज
मृतक के भाई अंकुर ने बताया कि आठ वर्ष पहले अंकित ने दिव्या से लव मैरिज की थी। उसकी छह साल की पुत्री है। 10 साल पहले वह पेपर मिल में नौकरी करता था, लेकिन बायां हाथ मशीन में आने के कारण नौकरी छोड़नी पड़ी। अब वह ई-रिक्शा चलाता था। पीड़ित की ओर से थाने में शुभम, अनुराग और रोहन को नामजद किया गया है। तीनों के मोबाइल बंद जा रहे हैं और वे फरार हैं।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप
झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह