मेरठ: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई किसान दिवस बैठक

मेरठ: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक आयोजित की गई।

किसान दिवस में किसानों को विगत माह में आई कुल शिकायतों की परिपालन आख्या पढ़कर सुनाई गयीं, कुछ शिकायतों का गुणवत्तापरक समाधान न होने पर तथा पूर्ण संतुष्टि ना प्रदान करने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुनः विभागों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में किसान की बात को मौके पर सुनकर उसका समाधान किया जाए और गुणवत्तापरक़ आख्या भेजी जाए।

किसानों द्वारा मुख्यतः बिजली विभाग, सिंचाई विभाग और गन्ना विभाग से संबंधित शिकायतें की गई। जुलाई माह के किसान दिवस में कुल 26 शिकायत प्राप्त हुई, जिनको जिलाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल