Meerut : घर में घुसकर परिवार पर हमला, युवती से की छेड़छाड़

  • आधा दर्जन लोगों पर आरोप, पुलिस ने कही जांच के बाद कार्रवाई की बात

Meerut : मेडिकल क्षेत्र के अशोक नगर निवासी दंपत्ति ने मारपीट, गाली-गलौच, धमकी, युवती के साथ छेड़छाड़ और हमला करके घायल करने की शिकायत की है। आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाया गया है। इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

थाना मेडिकल क्षेत्र के अशोक नगर जेल चुंगी निवासी राजीव कुमार वर्मा पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि उसकी पुश्तैनी सम्पत्ति में दो दुकानें बनी हुई हैं, जो अंकुर व मुदीत कुच्छल पुत्रगण जगपाल व अमन पुत्र अंकुर कुच्छल को दे रखी है। परिचित होने के कारण उनसे किराया नहीं लिया जाता था। गत दिनों उनसे दोनों दुकानें खाली करने के लिए कहा, लेकिन बहाने बनाकर टरकाते रहे। आरोप है कि 04 सितंबर 2025 की सुबह अंकुर, मुदित और अमन इकट्ठा होकर आए, उसकी पुत्री मोनिका पटेल ने जैसे ही दरवाजा खोला, अमन कुच्छल ने अभद्रता, गाली गलौच और छेड़खानी करते हुए धक्का मारकर गिरा दिया। तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए मां राजरानी व पत्नी साधना रानी के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट करनी शुरू कर दी। धक्का दिया तो मां बेहोश हो गयी और उनको काफी गुम चोटे आयी। घटना के बाद उसका परिवार काफी डरा व सहमा हुआ है।

पीड़ित काट रहा मेडिकल थाने के चक्कर

घटना के बाद आरोपी लोग मेडिकल थाने पहुंचे, और फर्जी मुकदमा लिखा दिया। पुलिस ने भी मामले में जांच करना जरूरी नहीं समझा। उनकी दी गई तहरीर पर कार्रवाई नहीं की। वह लगातार मुकदमा लिखाने के लिए चक्कर काट रहा है, जबकि आरोपीगण उसे लगातार धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें