
मेरठ। ई-रिक्शा, ऑटो और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की है। 50 से अधिक वाहनों पर चाबुक चलाया गया है। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम ने बताया कि प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए तीन ई रिक्शा, दो ऑटो एवं एक ओवरलोड वाहन संभागीय परिवहन कार्यालय एवं डीटीआई में निरूद्ध किया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार प्रवर्तन कार्रवाई में 50 वाहनों पर एक्शन लिया गया है, जिसमें सीट बेल्ट, हेलमेट, रॉन्ग साइड, एचएसआरपी आदि कारण शामिल रहें। दो ओवरलोड वाहन जिनका ओवरलोड 59 टन और 36 टन था, दोनों वाहनों को संभागीय परिवहन कार्यालय में निरूद्ध किया गया है।
इसके अलावा बठिंडा की बस, जो फुटकर सवारियां लेकर जा रही थी। इसका पंजीयन और फिटनेस 27 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया था। बीमा भी समाप्त था और परमिट भी नहीं मिला। गाड़ी 10 वर्ष से ऊपर डीजल की संचालित थी। सभी सवारियों को रोडवेज की बस बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक भेजा गया।










