मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

मेरठ : थाना दौराला पुलिस व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त कार्रवाई में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई और पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। बदमाश टायर चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना दौराला के प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की अलसुबह लगभग 04:00 बजे वे पुलिस टीम के साथ दादरी से कैली गांव की ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं वांछित अपराधियों की तलाश में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी रोकने पर चालक व साथ बैठे तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से कूदकर भागने लगे तथा पीछे डाले में बैठे दो व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पांचों बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें आठ टायर मय रिम बरामद हुए।

27/28 जुलाई की रात हुई थी चोरी

पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि ये टायर उन्होंने 27/28 जुलाई की रात ग्राम मटौर, थाना दौराला में ट्रक चालक को बंधक बनाकर सरधना रोड पर ले जाकर ट्रक के आठ टायर खोलकर ले गए थे। घटना के संबंध में थाना दौराला पर धारा 309 में मुकदमा पंजीकृत है। जिन्हें अभियुक्त बेचने जा रहे थे।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम

तस्लीम पुत्र जुल्फकार मुठभेड़ में घायल, सरवर पुत्र इकबाल, निवासीगण खिवाई थाना सरूरपुर मुठभेड़ में घायल, मुर्सलीन पुत्र नूर, निवासी जोला थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, तारीफ उर्फ मन्नान पुत्र हयात, निवासी रसूलपुर दाभेदी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर एवं तालिब पुत्र हासिम, निवासी खेड़की थाना जानी मेरठ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल