
मेरठ : लालकुर्ती थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक इलेक्ट्रिक बस ने बीए की छात्रा को कुचल दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गुस्साई भीड़ ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, दौराला निवासी इंद्रपाल की दो बेटियां मनीषा पाल उर्फ मन्नू और श्रुति शुक्रवार सुबह रोज की तरह ऑटो से कॉलेज जा रही थीं। जब ऑटो जीरोमाइल चौराहे पर पहुंचा तो मनीषा ऑटो से उतरकर सड़क किनारे खड़ी हो गई, जबकि श्रुति किराया देने में लगी थी। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आई एक इलेक्ट्रिक सिटी बस ने मनीषा को टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गई। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक की भीड़ ने की धुनाई
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे बस चालक, काजीपुर निवासी अरविंद को पकड़ लिया और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी।
लोगों में आक्रोश
गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि शहर में चलने वाली अधिकतर सिटी बसों के चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते हैं।
सीओ का बयान
सीओ नवीन शुक्ला ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
वीडियो बना रहे युवक की पिटाई
घटना के दौरान छात्रा की मौत के बाद वीडियो बना रहे एक युवक को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय