मेरठ : रोहटा में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग की घर में गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप

मेरठ : रोहटा थाना क्षेत्र के रोहटा गांव में एक दर्दनाक वारदात सामने आई। 61 वर्षीय बुजुर्ग बृजवीर का शव उनके ही घर के कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। शव पर गंभीर चोट के निशान थे और बृजवीर के गले में गोली लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और पड़ोसियों में खलबली मच गई।

कैंसर मरीज थे बृजवीर, घर में ही हुई हत्या

जानकारी के अनुसार बृजवीर लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज जारी था। परिवार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके घर में आए और गोली मारकर फरार हो गए। वारदात की गंभीरता इस बात से भी जाहिर होती है कि हत्या घर के अंदर, बृजवीर के ही कमरे में की गई।

पुलिस ने किया मौका-ए-वारदात का निरीक्षण

सूचना मिलते ही रोहटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम मौके पर पहुँची और शव को सुरक्षित करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार से पूछताछ जारी है। पड़ोसियों और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज

घटना की गंभीरता को देखते हुए परिवार की ओर से तहरीर दी गई है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि हत्यारोपियों की जल्द ही पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

गांव में फैली चिंता, परिवार में शोक का माहौल

घटना की खबर जैसे ही पूरे गांव में फैली, पड़ोसियों में डर और चिंता की लहर दौड़ गई। गांव वाले पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई। परिवार का कहना है कि बृजवीर किसी दुश्मनी या विवाद में शामिल नहीं थे, फिर भी यह हत्या घर के अंदर हुई, जो बहुत चिंताजनक है। बृजवीर के परिवार में गहरा शोक है। उनके बच्चे और अन्य परिजन सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें