
मेरठ : थाना रोहटा क्षेत्र के जटपुरा निवासी रामबीर का पड़ोसियों के साथ झगड़े के बाद पुलिस ने उन्हें धारा 151 में चालान कर दिया था। इसके बाद रामबीर को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था।
न्यायालय में जमानत के दौरान रामबीर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने रामबीर को मृत घोषित कर दिया। रामबीर की मृत्यु के बाद परिजनों ने पुलिस पर कस्टडी में अधिक पिटाई करने की वजह से मौत का आरोप लगाया है। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग का शव थाने के सामने रखकर हंगामा किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच