
मेरठ। साइबर पुलिस और खुफिया विभाग ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले संदिग्धों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। दस से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई है, जिन पर देश विरोधी टिप्पणियां और पोस्ट डाली गई थीं। पुलिस ने इन अकाउंट्स को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव निवासी दिलशाद ने पाकिस्तान का झंडा लिए खड़ी एक युवती की तस्वीर को अपनी व्हाट्सएप डीपी बनाया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दिलशाद को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इसी तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के पक्ष में कमेंट करने के आरोप में सैलून संचालक जीशान और उसके कर्मचारी जैद को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले की शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री विनोद जाटव की शिकायत से हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पाकिस्तान समर्थित पोस्ट डाली गई है, जिस पर जैद नामक युवक ने भारत विरोधी कमेंट्स किए। जांच में पता चला कि जैद प्रभात नगर स्थित मयूर सैलून में काम करता है। पुलिस ने जीशान को थाने बुलाकर जैद को भी पकड़ लिया और दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि देश विरोधी मानसिकता रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच खुफिया एजेंसियां भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
सरधना क्षेत्र के सलावा गांव में ग्रामीणों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया और उसे पैरों से रौंदा। साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए गए। इस मौके पर पहलगाम में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई।