
मेरठ। जिलाधिकारी डा. वीके सिंह मंगलवार को रोहटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा कार्यालय खंड विकास अधिकारी में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होंने आयुष्मान कार्ड कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, टीबी यूनिट, आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी का निरीक्षण किया।
यहां उपस्थिति पंजिका व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा वैक्सीन के रख-रखाव संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयुष्मान कक्ष में प्रतिमाह बनने वाले आयुष्मान कार्डो की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों के तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बातचीत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अभिलेखों का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहटा के चिकित्सक व स्टाफ तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में किसने किया बम ब्लास्ट? 4 लोगों की मौत, 20 घायल