
मेरठ : जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने महिला बैरक, चिकित्सा कक्ष, शिशु सदन आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैरकों में उन्होंने बंदियों से वार्ता कर उनके खान-पान, स्वास्थ्य, और पैरवी हेतु वकील आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल