
- उपस्थित होने वाले फरियादियों का 06 माह का सर्किल वाइज एक डेटाबेस कराया तैयार
Meerut: पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय मेरठ जनसुनवाई की समीक्षा की। गौरतलब है कि डीआईजी ने गत दिनों मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ से अपनी-अपनी शिकायत लेकर व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होने वाले फरियादियों का 06 माह का सर्किल वाइज एक डेटाबेस तैयार कराया था, किस सर्किल से कितने फरियादी परिक्षेत्र कार्यालय पर आ रहे हैं, डेटाबेस में इसका परिशीलन किया गया।
डीआईजी ने बताया कि डेटाबेस के परिशीलन से पाया गया कि 01 जनवरी 2025 से 30 जून 2025 तक, विगत 06 माह में चारों जनपदों से कुल 1082 फरियादी परिक्षेत्र कार्यालय पर अपनी-अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुए। जनसुनवाई के दौरान जनपद मेरठ के सर्किल कोतवाली से 79, ब्रहमपुरी से 84, कैण्ट से 35, सिविल लाइन से 121, दौराला से 108, किठौर से 96, मवाना से 57, सरधना से 102, सदर देहात से 106, सीओ महिला थाना से 27, सीओ क्राईम से 09, कुल 824 फरियादी उपस्थित हुए। इसी प्रकार जनपद बुलंदशहर के सर्किल नगर से 32, सिकंदराबाद 22, स्याना से 07, खुर्जा से 19, शिकारपुर से 10, अनूपशहर से 07, डिबाई से 09 कुल 106 फरियादी उपस्थित हुए। जनपद बागपत के सर्किल बागपत से 35, बड़ौत से 42, खेकड़ा से 24 कुल 101 फरियादी उपस्थित हुए हैं। जनपद हापुड़ के सर्किल नगर से 54, गढ़मुक्तेश्वर से 63, पिलखुवा से 35 कुल 152 फरियादी उपस्थित हुए हैं।
निरंतर बनता रहेगा डेटाबेस
डेटाबेस का परिशीलन करने पर पाया गया कि जनपद मेरठ के सर्किल सिविल लाईन, दौराला, सरधना व सदर देहात एवं जनपद हापुड़ के सर्किल गढ़मुक्तेश्वर से शिकायत लेकर अपेक्षाकृत अधिक फरियादी परिक्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। उक्त सर्किलों में जनसुनवाई की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है। भविष्य में भी इसी तरह जनसुनवाई का डेटाबेस निरंतर बनता रहेगा।
पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
डीआईजी ने स्पष्ट किया कि कोई भी फरियादी अपनी समस्या लेकर प्रत्येक कार्य दिवस में 10 बजे कार्यालय उपस्थित हो सकता है। पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही परिक्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सर्किल में शासन एवं मुख्यालय की मंशानुसार नियमित रूप से जनसुवाई कर आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार करे अथवा अन्य स्तर से कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनता को त्वरित लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/