मेरठ : घर में हो रही थी गोकशी, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

भास्कर ब्यूरो

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस की शुक्रवार को गोकश से मुठभेड़ हो गई। गोकश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा, एक खोखा कारतूस, 170 किलो गोमांस, गोकशी के उपकरण व तराजू बरामद किए गए हैं।

  • घर में हो रही थी गोकशी, पैर में गोली मारकर गोकश गिरफ्तार
  • 170 किलो गोमांस, गोकशी के उपकरण व तराजू पुलिस ने किए बरामद

थाना प्रभारी कंकरखेड़ा ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस ग्राम पावली खास पर चेकिंग कर रही थी। गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहसीन पुत्र शहाबुद्दीन, शाहिद उर्फ मामा अपने घर में गाय काट रहे है, जिसके आधार पर छापा मारा गया। पुलिस को देखकर मोहसीन व शाहीद हाथ में एक थैला लेकर भाग गए। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो मोहसिन व उसके साथी द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मोहसिन के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। मोहसीन के घर में एक कटी हुई गाय के अवशेष मिले हैं। जिसका सिर भी मौके से बरामद हुआ है तथा करीब 170 किग्रा गोमांस, गोकशी के उपकरण व तराजू बरामद हुआ। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर आवश्यक सैंपल आदि की कार्रवाई की गई है। बरामद मांस को नियमानुसार गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि फरार की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें