Meerut: संविधान बचाओ सम्मेलन बना अराजकता का अखाड़ा, मंच पर चढ़े युवाओं ने उतारे कपड़े

Meerut: मवाना तहसील ग्राउंड पर बुधवार को आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन उस वक़्त खौफनाक अराजकता में तब्दील हो गया, जब भीड़ बेकाबू हो गई और मंच के करीब नग्न प्रदर्शन का नंगा नाच शुरू हो गया। हजारों लोगों की मौजूदगी में उग्र भीड़ ने मंच की बैरिकेडिंग तोड़ी, और दर्जनों युवक चीखते-चिल्लाते हुए मंच पर चढ़ गए। कुछ ने कपड़े उतारकर मंच के सामने नाचना शुरू कर दिया।

भीड़ ने पोडियम को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। आयोजकों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं, मंच पर मौजूद नेताओं और अतिथियों को हड़कंप में मंच छोड़कर भागना पड़ा। भीड़ इतनी उग्र हो चुकी थी कि कार्यक्रम स्थल पर रखी सैकड़ों कुर्सियों को तोड़-तोड़कर हवा में उछाला गया। मंच के बैनर फाड़ दिए गए, झंडे गिरा दिए गए l

भीड़ के बीच पुलिसकर्मी मौजूद तो थे, लेकिन पूरी तरह बेबस नजर आए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर कई पुलिसकर्मी भी वहां से पीछे हट गए।

इस दौरान चंद्रशेखर आज़ाद भी मंच पर ही मौजूद थे, लेकिन उनकी सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लेकर बाहर निकाला। सम्मेलन जो एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत माना जा रहा था, वह तबाही और शर्मनाक दृश्य में बदल गया। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मंच से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना के बाद चारों ओर भगदड़ मच गई, महिलाएं और बुजुर्ग वहां से दौड़कर भागने लगे। कई बच्चों को उनके परिजनों से बिछड़ते देखा गया। पुलिस और प्रशासन पूरे घटनाक्रम के दौरान सिर्फ मूकदर्शक बना रहा।

यह दृश्य न सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन के नाम पर कलंक बन गया, बल्कि यह भी दिखा गया कि भीड़ के नाम पर आयोजित सम्मेलन किस कदर विस्फोटक और खतरनाक हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

जयशंकर को ‘फुल सपोर्ट’ और राहुल गांधी को ‘फटकार’! JDU नेता केसी त्यागी बोले- ‘आपत्तिजनक बयान न दें’
https://bhaskardigital.com/jaishankar-rebuke-rahul-gandhi-jdu-leader-kc-tyagi/

मेरठ : यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 14 अगस्त तक हो जाएगी तैयार, नोडल अधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण
https://bhaskardigital.com/meerut-ups-first-sports-university-will-be-ready-by-august-14-nodal-officer-did-physical-inspection/

इन चीज़ों के साथ कभी न खाएं लहसुन, वरना हो सकता है भारी नुकसान – जानिए एक्सपर्ट की राय
https://bhaskardigital.com/never-eat-garlic-with-these-things-otherwise-it-can-cause-great-harm-know-the-opinion-of-expert

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास