मेरठ: कांग्रेसियों ने किया नगर निगम का घेराव, नगरायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

मेरठ: नगर निगम कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं घेराव किया गया। प्रदर्शन में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और नगर निगम की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया। अनेक बार कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन कांग्रेस जनों ने अपने आक्रोश को पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीक़े से व्यक्त किया। जब कांग्रेस कार्यकर्ता टाउन हाल में नगर निगम में नगर आयुक्त के ऑफिस पर पहुंचे, तो उनका ऑफिस बंद मिलने पर और कांग्रेसी भड़क गए और नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस के आंदोलन की पूर्व सूचना पर किसी भी अधिकारी का ना होना यही दर्शाता हैं कि नगर निगम कितना जनता के लिए गंभीर है, सभी कार्यकर्ता टाउन हॉल से नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंच गए, जहां प्रशासन से तीखी नोंकझोंक भी हुई।

कांग्रेस के कार्यकर्ता नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपने पर ही अड़ गए, लेकिन प्रशासन अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिलाना चाहता था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन नगर आयुक्त के ऑफिस पर चस्पा करने को बोल कर अल्टीमेटम दे दिया, बाद में नगर आयुक्त को ज्ञापन लेने के लिए आना पड़ा और एक-एक कांग्रेस जन की बात को सुना। इस मौके पर हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, मोहिउद्दीन अहमद गुड्डू, सलीमुद्दीन शाह, सलीम पठान, रविंद्र सिंह, संजय कटारिया, कमल जायसवाल, राज केसरी, अनिल अरोड़ा, रीना शर्मा, बबली देवी, राहिला खान, सुनीता सिंह आदि मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें